logo

अनाज मंडी से गेहूं ना उठने के कारण आड़ती वा किसान परेशान।

अंबाला शहर 2 मई (ज्ञान)शहर की नई अनाज मंडी में 10 दिन से ज्यादा से सरकार द्वारा खरीदा गया गेहूं लिफ्टिंग की इंतजार में पड़ा है मंडी के अनुसार जब तक मंडी से गेहूं नही उठाया जाता तब तक किसान की पेमेंट भी उनके अकाउंट में नही आयेगी और ना ही व्यापारी की दामी वा मजदूरों की लेवर भी नही आयेगी और उल्टा खरीदा हुआ बोरियों में कई दिन से भरा पड़ा गेहूं तेज धूप के कारण घट भी घटता भी जा रहा है तो उसका भी व्यापारी से पैसा वसूल किया ज।एगा जबकि सरकार द्वारा खरीदा गया धान 48 घंटे का उठाने का टाइम होता है साथ साथ किसान की पेमेंट का भी टाइम 48 से 72 घटे का होता है ।उपरोक्त विषय को लेकर आड़त्ती और किसान दोनो परेशान हैं स्थानीय व्यापारियों की सरकार से मांग है की जल्द से जल्द अनाज मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग कराई जाए ताकि गेहूं घटने से सरकार के साथ साथ व्यापारियों का भी नुकसान ना हो और किसानों की पेमेंट भी शीघ्र उनके अकाउंट में आ जाय।।

0
832 views